Pahalgam Terror Attack: First picture of terrorists surfaced, wave of anger spread across the country

Pahalgam Terror Attack: आतंकियों की पहली तस्वीर आई सामने, पूरे देश में गुस्से की लहर

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के Pahalgam में हुए आतंकी हमले के बाद अब हमले में शामिल आतंकियों की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। सामने आई तस्वीर में चार आतंकी हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं, जिनकी पहचान सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू कर दी है।

क्या है मामला?
22 अप्रैल को कश्मीर की मशहूर पर्यटन घाटी बाइसारन (जिसे ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ भी कहा जाता है) में हुए इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए हैं। हमला इतना अचानक और बेरहम था कि पर्यटकों को पहचान के बाद निशाना बनाया गया।

कौन हैं ये आतंकी?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा जारी स्केच के अनुसार तीन प्रमुख संदिग्ध हैं – असिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा। ये सभी आतंकवादी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित है।

Whatsapp Channel Join

हमले की रणनीति और मंशा
बताया गया है कि आतंकियों ने पहचान पूछकर केवल गैर-मुस्लिम पर्यटकों को निशाना बनाया। कुछ से कलमा पढ़ने को भी कहा गया। यह हमला योजनाबद्ध तरीके से छोटे-छोटे ग्रुप्स में किया गया और हमलावर हाईटेक हथियारों से लैस थे।

राजनीतिक प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, विपक्षी नेताओं ने कश्मीर की बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस समेत कई वैश्विक नेताओं ने भारत के प्रति संवेदना व्यक्त की है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया है।

read more news