Jammu kashmir attack

Jammu-Kashmir में सेना पर आंतकी हमला, 2 जवान घायल, 3 दिन में तीसरी वारदात

जम्मू कश्मीर देश

Jammu -कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले तेज हो गए हैं। रियासी में बस में सवार श्रद्धालुओं को निशाना बनाने के लगभग 50 घंटे बाद मंगलवार रात आतंकियों ने दो जगहों पर फिर दुस्साहस दिखाया। कठुआ के एक गांव में अंधाधुंध फायरिंग की। इसके बाद डोडा जिले के भद्रवाह में सेना के कैंप पर हमला कर दिया।

जम्मू में एक के बाद एक आतंकी हमले सामने आ रहे हैं। रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ। इसके बाद रात करीब आठ बजे कठुआ के एक गांव में अंधाधुंध फायरिग की और इसके करीब साढ़े तीन घंटे बाद 11ः30 बजे डोडा जिले के भद्रवाह में सेना के कैंप पर हमला कर दिया। कठुआ और डोडा में सेना का ऑपरेशन जारी है।

एक आंतकी ढेर

ताजा खबर यह है कि कठुआ मुठभेड़ में दूसरे आतंकी को ढेर कर दिया गया है। मंगलवार रात हुए आतंकी हमले में एक आतंकी मारा गया था और सीआरपीएफ जवान बलिदान हुआ था। दूसरे आतंकी की तलाश जारी थी। यह आतंकी रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा था। हमें अभी भी अपने पड़ोसी के साथ समस्याएं हैं। ये समस्याएं सैन्य कार्रवाई से हल नहीं होंगी। जब तक हम अपने पड़ोसियों से बात नहीं करेंगे, हम आतंकवाद को हल नहीं कर सकते। आतंकवादी सीमा पार से आ रहे हैं और आते रहेंगे। हमारी एक बड़ी यात्रा (अमरनाथ यात्रा) होने वाली है, यदि वहां हमला हुआ तो, बाकी देश में इसका असर देखने को मिलेगा। इसलिए सरकार को पाकिस्तान से वार्ता करना चाहिए।

Whatsapp Channel Join

बुधवार सुबह खबर आई कि डोडा मुठभेड़ में पांच सैन्यकर्मी और एक एसपीओ घायल हुआ है। वहीं कठुआ के हीरानगर में हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान बलिदानी हुआ है। बलिदानी का नाम कबीर दास बताया जा रहा है, जो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का रहने वाला है।

आंतकी की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम

कठुआ के हीरानगर में जिंदा बचे आतंकी ने बुधवार सुबह एक बार फिर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जम्मू कठुआ रेंज के डीआईजी और एसएसपी बाल-बाल बचे। इस बीच, जम्मू पुलिस ने रियासी बस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी का स्केच जारी किया है। साथ ही जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। बता दें, 9 जून, रविवार की शाम को कटरा लौट रही तीर्थ यात्रियों की बस को आतंकियों ने निशाना बनाया था। हमले में 10 यात्रियों की जान चली गई थी और 30 से अधिक घायल हो गए थे।

अन्य खबरें