आतंकी हमला

पहलगाम में आतंकियों का हमला: टूरिस्‍ट पर नाम पूछ-पूछकर बरसाई गोलियां, 1 की मौत, 20 से अधिक घायल

जम्मू कश्मीर

जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले की खूबसूरत बैसरन घाटी उस वक्‍त दहशत में बदल गई जब मंगलवार सुबह पर्यटकों पर आतंकियों ने सुनियोजित हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पर्यटकों का नाम पूछ-पूछकर उन पर गोलियां बरसाईं। इस बर्बर हमले में एक टूरिस्‍ट की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

घटना के समय बड़ी संख्‍या में पर्यटक पहलगाम के ऊपरी इलाकों में घूम रहे थे। अचानक हुए इस हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक हमलावरों ने पर्यटकों के नाम पूछने के बाद ही उन पर फायरिंग की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो इस समय सऊदी अरब के दौरे पर हैं, ने तत्काल गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर हालात की समीक्षा की और उन्हें तुरंत पहलगाम रवाना होने के निर्देश दिए।

Whatsapp Channel Join

दिल्ली से रवाना होते हुए अमित शाह ने इससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, सेना और सीआरपीएफ के सीनियर अधिकारियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग की। मीटिंग में पीएम मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे।

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और खुद भी पहलगाम के लिए रवाना हो गए हैं। केंद्र और राज्य सरकार इस हमले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं।

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यह हमला पहले से ही प्लान किया गया था और आतंकी किसी बड़े टूरिस्ट ग्रुप को निशाना बनाने के इरादे से आए थे। गर्मियों में घाटी में टूरिस्‍ट की संख्‍या में इज़ाफा होता है और आतंकी साजिश के तहत इसे बाधित करना चाहते हैं।

फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि टूरिज्म को डराने या रोकने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जाएगा।

अन्य खबरें