समालखा, पानीपत से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
Panipat के सामलखा में युवा भाजपा नेता मनमोहन भड़ाना एवं पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के सहयोग से शनिवार की रात्री को नई अनाज मंडी में श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। इस दौरान भजन गायिका प्रियंका चौधरी ने एक से बढ़कर एक बाबा खाटूश्याम के भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। देर रात तक श्रद्धालु भजनों की प्रस्तुतियों पर थिरकते रहे।श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा से सुख-समृद्धि की कामना की।कलाकारों ने भक्तिमय धुन बजाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बीजेपी से युवा नेता एवं हल्का समालखा से भाजपा के उम्मीदवार मनमोहन भड़ाना ने श्याम बाबा की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करके आशीर्वाद लिया।मनमोहन भड़ाना ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से मन में नई ऊर्जा का संचार होता है।धार्मिक आयोजन आपसी सद्भाव बढ़ाने के साथ ही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करते है। भव्य संकीर्तन में श्री श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। इस दौरान अलौकिक श्रृंगार व अखंड ज्योत जलाई गई।
मधुर भजनों पर झूमते रहे मनमोहन
गायक प्रियंका चौधरी ने मेरे सांवरे भवर में फंसी है मेरी नैया,अगर दुखों ने इतना सताई न होती,आना है बुढापा, अरी बहना केशों पे लिख दे,तेरी मुरली सुनके सावरे आदि भजन प्रस्तुत किए।इन पर श्रद्धालुओं ने देर रात तक नृत्य किया।।हल्कावासियो सहित सभी श्रद्धालुओं के लिए 56 भोग के रूप में अनाजमंडी में अलग अलग पंडालों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में मनमोहन भड़ाना ने प्रियंका चौधरी को शाल भेंट कर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम में श्याम भजनों पर मनमोहन भड़ाना भी खूब थिरके।
मनमोहन भड़ाना नेकार्यक्रम में पहुंचे लोगों का जताया आभार
भड़ाना ने नतमस्तक होकर श्रद्धालुओं का इतनी बड़ी संख्या में बाबा के बुलावे पर आने पर आभार जताया और कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख उनके बीच नहीं आया हूं।मेरे पिता पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने बीते समय मे 10 साल तक शहर ही नहीं बल्कि गांवों में भी जरूरत के मुताबिक काम करवाए थे और आज उन्ही के दिखाए नक्शेकदम पर उनके दिशा निर्देशों से बिना भेदभाव के लोगों की सेवा में तत्पर कार्यरत हूँ।उन्होंने कहा कि वह खुद धरती से जुड़े हुए आम आदमी है।मैंने हर पीड़ा को झेला है व दिन रात मेहनत कर मजबूत हुआ है।मुझे गरीबी की अच्छे से परख है। ये वादा है मैं किसी को निराश नहीं होने दूंगा,क्योंकि मुझे युवा,किसान, मजदूर, व्यापारी की तकलीफ का अच्छे से पता है। इन सबसे निकल कर आप लोगों के बीच पहुंचा हूं।मेरी कहानी कोई फिल्मी नहीं है, आपके बीच से निकलकर आया, आपका ही बेटा हूं। राजनीति में पैसे कमाने की लालसा नहीं है, आपके बीच रहकर सेवा करना ही असली मकसद है।इस लिए विधानसभा चुनाव में मुझे आशीर्वाद देकर विजयी बनाए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना,बीजेपी जिलाध्यक्ष दुष्यन्त भट्ट,अजय शर्मा, विपिन छौक्कर,जीती, सारिक, आशू भडाना,पूर्व पार्षद सुरेश झंडा,स्नेह गर्ग,सीता राम आर्य, कुलदीप फरीदाबाद,अंकुश गर्ग,महिपाल छौक्कर,तुषार छौक्कर,आदि मौजूद रहें।