➤ सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने बताया क्यों नहीं चुना क्रिकेट
➤ गली क्रिकेट तक सीमित रहीं, कहा- ये तो भाई अर्जुन का फोर्टे है
➤ मुंबई में खोला अपना पहला पिलाटेस अकादमी स्टूडियो, फिटनेस जगत में एंट्री
भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने खुलासा किया है कि उन्होंने क्रिकेट को करियर क्यों नहीं चुना। जबकि उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर घरेलू स्तर पर गोवा के लिए क्रिकेट खेलते हैं और एक ऑलराउंडर के रूप में पहचान बना चुके हैं।

सारा (27) ने कहा कि उन्होंने बचपन में गली क्रिकेट जरूर खेला, लेकिन कभी प्रोफेशनल क्रिकेट को लेकर नहीं सोचा। इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा—“नेवर। ये हमेशा से मेरे भाई का फोर्टे रहा है। मैंने गली क्रिकेट खेला है, लेकिन कभी आगे बढ़ने की सोची ही नहीं।

सारा ने अपने बचपन की यादों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि हर चार साल में पिता के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वहां न्यू ईयर ईव मनाना उनकी सबसे प्यारी यादों में से एक है। उन्होंने कहा—“हम सिडनी में न्यू ईयर ईव टीम के साथ बोट पर मनाते थे, ये पल मैं कभी नहीं भूल सकती।”

उन्होंने सचिन के आखिरी टेस्ट मैच को भी अपने जीवन का सबसे अहम पल बताया। वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उस मैच को याद करते हुए सारा ने कहा—“वो पहली बार था जब मैं पूरी तरह समझ पाई कि पापा के करियर का क्या महत्व रहा है। बचपन में तो मैं मैच देखती थी लेकिन उसकी गंभीरता को महसूस नहीं कर पाती थी।”

अब सारा ने अपने करियर की शुरुआत वेलनेस और फिटनेस क्षेत्र से की है। मुंबई के अंधेरी इलाके में उन्होंने Pilates Academy X Sara Tendulkar स्टूडियो लॉन्च किया है। यह दुबई स्थित प्रसिद्ध पिलाटेस अकादमी चैन का चौथा ब्रांच है, जिसे 21 अगस्त 2025 से पब्लिक के लिए खोला जाएगा।

सारा ने NDTV को दिए इंटरव्यू में कहा—“पिलाटेस मेरी फिटनेस जर्नी का अहम हिस्सा रहा है। क्लिनिकल न्यूट्रिशन और पब्लिक हेल्थ में मेरी पढ़ाई ने मुझे सिखाया कि वेलनेस सिर्फ वर्कआउट या डाइट तक सीमित नहीं है। यह एक संतुलन है, जहां आप स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए जीवन का आनंद भी ले सकें। इसी सोच से मैंने यह अकादमी शुरू की है।”