Haryana विधानसभा में सरकारी कामों की निगरानी और अन्य कार्यों के लिए 13 कमेटियां गठित की गई हैं। विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने शनिवार रात को इन कमेटियों की लिस्ट जारी की।
इन 13 कमेटियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को किसी भी कमेटी का चेयरमैन नहीं बनाया गया। वहीं, विनेश फोगाट को केवल एक कमेटी में रखा गया है, जबकि निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल तीन कमेटियों का हिस्सा हैं।
मूलचंद शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी
विधायक मूलचंद शर्मा, जो मंत्री बनने से चूके थे, को प्रिविलेज कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

नूंह विधायक आफताब अहमद को महत्वपूर्ण पद
विपक्षी विधायकों में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद को लोक लेखा समिति (PAC) का अध्यक्ष बनाया गया है। यह परंपरा पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा शुरू की गई थी, जिसे नए स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने भी जारी रखा है।

कमेटियों की बैठक और संरचना
नियमों संबंधी समिति के चेयरमैन खुद स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे, और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस समिति में सदस्य बनाया गया है।

विधानसभा में इन कमेटियों की बैठकें हर मंगलवार को होती हैं, और प्रत्येक कमेटी में अध्यक्ष के अलावा 8 से 9 विधायक सदस्य होते हैं।