हरविंदर कल्याण

Haryana विधानसभा की 13 कमेटियां गठित, जानें किस समिति के कौन बने अध्यक्ष

राजनीति चंडीगढ़ पंचकुला हरियाणा

Haryana विधानसभा में सरकारी कामों की निगरानी और अन्य कार्यों के लिए 13 कमेटियां गठित की गई हैं। विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने शनिवार रात को इन कमेटियों की लिस्ट जारी की।

इन 13 कमेटियों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को किसी भी कमेटी का चेयरमैन नहीं बनाया गया। वहीं, विनेश फोगाट को केवल एक कमेटी में रखा गया है, जबकि निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल तीन कमेटियों का हिस्सा हैं।

मूलचंद शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी
विधायक मूलचंद शर्मा, जो मंत्री बनने से चूके थे, को प्रिविलेज कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

Whatsapp Channel Join

whatsapp image 2024 11 24 at 113237 am 1732428258

नूंह विधायक आफताब अहमद को महत्वपूर्ण पद
विपक्षी विधायकों में नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद को लोक लेखा समिति (PAC) का अध्यक्ष बनाया गया है। यह परंपरा पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा शुरू की गई थी, जिसे नए स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने भी जारी रखा है।

whatsapp image 2024 11 24 at 113238 am 1732428270

कमेटियों की बैठक और संरचना
नियमों संबंधी समिति के चेयरमैन खुद स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे, और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस समिति में सदस्य बनाया गया है।

3

विधानसभा में इन कमेटियों की बैठकें हर मंगलवार को होती हैं, और प्रत्येक कमेटी में अध्यक्ष के अलावा 8 से 9 विधायक सदस्य होते हैं।

अन्य खबरें