रोहतक विधानसभा से टिकट न मिलने के कारण नाराज आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टूटेजा ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने उन्हें पटका पहनाकर कांग्रेस में शामिल कराया।
कांग्रेस में लवलीन टूटेजा के शामिल होने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पार्टी उन्हें पूरा मान-सम्मान देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई असंतोष या भगदड़ नहीं है।
हुड्डा का भाजपा पर हमला
हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की टिकट लिस्ट में कोई देरी नहीं हो रही है और पार्टी में सबकुछ ठीक चल रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर भगदड़ देखनी है तो भाजपा में देखो।







