Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana Politics : हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंची एक्ट्रेस जूही, क्राइम पेट्रोल एंकर की भी दस्तक

राजनीति गुरुग्राम

Haryana Politics : लोकसभा चुनाव की नजदीकियां बढ़ने के साथ प्रचार अभियान ने भी तेजी पकड़ ली है। प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में प्रत्याशी लुभावने तरीकों से जनता को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा के जिला गुरुग्राम में शनिवार को एक्ट्रेस जूही कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए पहुंची। इस दौरान जूही ने महिलाओं के साथ भी बैठक कर कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया। इस दौरान एक्ट्रेस जूही बब्बर के साथ क्राइम पेट्रोल एंकर अनूप सोनी भी पहुंचे।

बता दें कि गुरुग्राम लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर के प्रचार-प्रसार के लिए उनकी बेटी जूही बब्बर ने भी हरियाणा में दस्तक दे दी है। वह शनिवार को अपने पति एवं क्राइम पेट्रोल के एंकर अनूप सोनी के साथ चुनाव प्रचार करने पहुंची। जूही बब्बर ने गुरुग्राम में महिलाओं के साथ बैठक भी की और कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी। वहीं इससे पहले भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव भी अपने पिता के लिए प्रचार शुरू कर चुकी हैं।

जूही

बता दें कि 20 जुलाई 1979 को जन्मीं जूही बब्बर गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर की बेटी हैं। एक्ट्रेस जूही बब्बर ने काश आप हमारे होते, फैराज, यारां नाल बहारां, उन्स, घर की बात, अय्यारी, इट्स माई लाइफ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Whatsapp Channel Join

जूही बब्बर 2

फिलहाल समय में जूही बब्बर फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। वहीं जूही बब्बर का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसके तहत कई वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स बनाए गए हैं। हालांकि जूही का करियर फिल्मों में कुछ खास नहीं चला, लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं और उनके लाखों फैंस भी हैं।

जूही बब्बर 1

बताया जाता है कि जूही बब्बर ने वर्ष 2007 में स्क्रीन राइटर बिजॉय नांबियार के साथ शादी की थी] लेकिन साल 2009 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद जूही बब्बर की दोस्ती टीवी एक्टर एवं क्राइम पेट्रोल एंकर अनूप सोनी के साथ हुई। वर्ष 2011 में दोनों ने शादी कर ली। अनूप सोनी टीवी होस्ट, एक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं।

जूही 1

वर्ष 2012 में जूही और अनूप को एक बेटा हुआ जो अब करीब 11 साल का हो चुका है। जूही बब्बर अपने पति के साथ अच्छा जीवन बिता रही हैं। हाल ही कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो में उन्होंने कहा था कि वह अपने पति की सबसे बड़ी फैन हैं।

अन्य खबरें