अशोक तंवर

Congress में वापसी के बाद Ashok Tanwar का AICC मुख्यालय से बड़ा ऐलान

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

कांग्रेस पार्टी में वापिस लौटने के बाद Ashok Tanwar ने AICC मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से हुई थी। मैंने छात्र जीवन में राजनीति की शुरुआत की थी। कुछ महीने पहले मैं भाजपा में था, लेकिन पिछले कुछ समय में कई ऐसे मुद्दे थे, जिनको लेकर मैं आहत हुआ।”

उन्होंने आगे कहा, “बाबा साहब के प्रति और संविधान के प्रति जो आस्था होनी चाहिए थी, वह वहां नहीं थी। राहुल गांधी जी देश को जोड़ने के लिए बाबा साहब का संविधान भारत में कैसे मजबूत हो, उसके लिए काम कर रहे हैं। भाजपा में बेकदरी होती है, सविंधान की बेकदरी होती है, दलितों की बेकदरी होती है। भारतीय जनता पार्टी जाति का सहारा लेकर लोगों को बांटने का प्रयास करती है। इन्हीं सब बातों से आहत होकर मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।”

तंवर ने कांग्रेस पार्टी की शिक्षा को सराहा और कहा, “मुझे जो कुछ भी सिखाया है, वह कांग्रेस पार्टी ने सिखाया है। राहुल जी ने जो बाबा साहब के सपने को पूरा करने का जो काम कर रहे हैं, मैं हरियाणा के लोगों से आग्रह करता हूं कि कल वोटिंग होनी है। हरियाणा वीरों की धरती है, पहलवानों की धरती है। अपने वोट का सही उपयोग करें।”

उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, “मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि कांग्रेस पूरे बहुमत से एक बार फिर हरियाणा में सरकार बनाएगी।”

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *