BJP

महेंद्रगढ़ सीट को छोड़कर BJP की सभी टिकट डिक्लेयर, अभी असमंजस बरकरार!

राजनीति महेंद्रगढ़ विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 21 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में पार्टी ने बड़े फेरबदल किए हैं, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली समेत 2 मंत्रियों और 5 विधायकों की टिकट काटी गई है। इसके अलावा, पिछला चुनाव हारे 2 पूर्व मंत्रियों को दोबारा मौका दिया गया है और 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दी गई है।

अब तक BJP ने 90 में से 87 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। महेंद्रगढ़, सिरसा और फरीदाबाद NIT सीटों पर अभी उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है। महेंद्रगढ़ सीट पर RSS वर्कर और रिटायर्ड टीचर कैलाश पाली पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं, पूर्व मंत्री राम बिलास शर्मा भी इस सीट के दावेदार हैं।

टिकट काटे जाने वाले बड़े चेहरे

Whatsapp Channel Join

  • राई सीट से प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली की जगह कृष्णा गहलावत को टिकट दी गई है।
  • पटौदी (रिजर्व) सीट से बिमला चौधरी को टिकट दी गई है।
  • बावल सीट से मंत्री बनवारी लाल की जगह स्वास्थ्य निदेशक पद से इस्तीफा देने वाले कृष्ण कुमार को मौका मिला है।
  • बड़खल सीट से शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की जगह धनेश अदलखा को टिकट दी गई है।
  • पिहोवा सीट से कवलजीत अजराना की जगह जयभगवान शर्मा डीडी को टिकट मिली है।
Add a subheading 13

महिलाओं और मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मिला मौका
इस लिस्ट में BJP ने 2 महिलाओं को टिकट दी है। इसके अलावा, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से एजाज खान को टिकट दी गई है। वहीं, नूंह सीट से हिंदू नेता संजय सिंह को टिकट दी गई है।

बदलाव की लहर
इस बार भाजपा ने पिछली बार चुनाव लड़ने वाले 9 उम्मीदवारों को बदल दिया है। इनमें राई से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली और गोपाल कांडा के भाई गोबिंद कांडा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भाजपा के इस बदलाव को लेकर पार्टी में चर्चा है कि किस तरह यह नए चेहरे पार्टी को जीत दिलाने में कितने सक्षम होंगे।

अन्य खबरें