हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री Anil Vij ने आज कांग्रेस के घोषणा पत्र के संबंध में कहा कि हरियाणा कांग्रेस द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) झूठ का पुलिंदा है क्योंकि कांग्रेस ने कभी भी अपने मैनिफेस्टो पर काम नहीं किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ की यूनिवर्सिटी बनाई हुई है।
कल तक मुख्यमंत्री का दावा करने वाले कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि आलाकमान जिसे चाहेगी वही मुख्यमंत्री होगा। इस संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें पता है कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही है। उन्हें अचानक झटका न लगे इसलिए उन्होंने इस बात को पहले ही कहना शुरू कर दिया।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा झूठ बोलते हैं
हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस ने ठेकेदारी खत्म की जबकि भाजपा खुद ठेकेदार बन गई। इस संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में विज ने हु्ड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेंद्र झूठ बोलते हैं, वे बताए कि गेस्ट टीचर किसने रखे, ठेकेदारी पर सभी हुड्डा ने रखे हैं। विज ने कहा कि ठेकेदार शोषण करता था इसलिए हमने हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया, जिस कारण सभी के पैसे खाते में आते थे पहले ठेकेदार रोहतक के ही होते थे इसलिए अब हुड्डा को तकलीफ हो रही है।
कांग्रेस ने झूठ की यूनिवर्सिटी बनाई है
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ की यूनिवर्सिटी बनाई हुई है, वहाँ से जो डिग्री लेकर आता है वहीं कांग्रेस का लीडर बनता है क्योंकि वे झूठ बोलने में माहिर होते हैं। पिछले लोकसभा के चुनावों में राहुल गांधी ने कहा था कि 8500 रुपए खटा खट आपके खाते में आ जाएगें, अब वे बताए कहाँ गया वो 8500 रुपये? जिन प्रदेशों में तुम्हारी (कांग्रेस) सरकार है वहाँ तो दो।
अग्निवीर अच्छी स्कीम है लोग उसे स्वीकार कर रहें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अग्निवीरो को पेंशन मिलेगी व हरियाणा में नौकरियाँ भी मिलेगी इस पर अनिल विज ने कहा कि अग्निवीर अच्छी स्कीम है लोग उसे स्वीकार कर रहे हैं। आज तक हिंदुस्तान मे जहाँ जहाँ भर्ती हुई हैं वहाँ पर एक भी सीट खाली नहीं गई है। जब लोग पसंद कर रहे है तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है?