हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी का पतझड़ शुरू हो गया है और इसके सदस्य पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।
मंत्री अनिल विज ने कहा, “ईमानदार लोग, जो पार्टी के मुखड़े को देखकर इसमें आए थे, अब वो मुखड़ा धूमिल हो चुका है। जल्द ही और लोग भी पार्टी छोड़कर जाएंगे।”
विज की यह टिप्पणी आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत द्वारा मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आई है। गहलोत ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी को अलविदा कहा था।
अडानी पर उद्धव ठाकरे के बयान पर भी निशाना
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार बनने पर अडानी को दिए गए प्रोजेक्ट्स वापस ले लिए जाएंगे, पर भी अनिल विज ने कटाक्ष किया। विज ने कहा, “उद्धव ठाकरे को ‘अडानरिया’ हो गया है। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों जैसे मुद्दों पर बात नहीं करते, बस हर जगह अडानी ही नजर आता है।” विज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और ऐसे मुद्दों पर जनता का विश्वास कम हो रहा है।