Delhi CM Arvind Kejriwal Arrest Live Updates : दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट ने 6 दिनों के रिमांड पर भेजकर केंद्रीय जांच एजेंसी (ईडी) के पक्ष में फैसला सुनाया है। अब केजरीवाल की होली ईडी के रिमांड के दौरान गुजरेगी। कोर्ट ने ईडी को अरविंद केजरीवाल की 28 मार्च तक रिमांड दी है। इससे पहले 3 घंटे सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया था।
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने वीरवार देर रात दो घंटे की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सहित हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया। वहीं ईडी ने केजरीवाल को दोपहर 2 बजे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष जस्टिस कावेरी बावेजा ने कहा कि केजरीवाल को 28 मार्च को दोपहर 2 बजे अदालत में पेश किया जाएगा।

हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत की मांग की थी। ईडी ने कहा था कि केजरीवाल मामले में शामिल पार्टी के नेताओं के साथ मुख्य साजिशकर्ता थे। ऐसे में उनसे पूछताछ करना काफी जरूरी है।
साथ ही ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन हुआ है। ईडी ने दावा किया था कि केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री होने का लाभ उठाते हुए धन शोधन में आम आदमी पार्टी का सहयोग किया। केजरीवाल रिश्वत की मांग कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने में शामिल थे।

बता दें कि मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं बीआरएस एमएलसी के कविता का परिवार उनसे मिलने के लिए ईडी कार्यालय पहुंचा। 16 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में के कविता की 23 मार्च तक ईडी को कस्टडी रिमांड दे दी थी। वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं और विधायकों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग अभियान आईस्टैंडविथकेजरीवाल और इंडियाविथकेजरीवाल शुरू किया।

अरविंद केजरीवाल के वकील मदनलाल ने कहा कि ईडी 10 दिन की रिमांड मांग रही थी। मनी ट्रेल का पता लगाने के लिए कस्टडी में जांच जरूरी है। सभी पहलुओं पर विचार करते हुए जज ने 6 दिन की कस्टडी रिमांड दी। 28 मार्च को दोबारा यहां पेश किया गया। ईडी ने तर्क दिया कि गोवा चुनाव के लिए इस्तेमाल किया गया पैसा गलत तरीके से कमाया गया था। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ गवाहों के बयान हैं, जो इस तथ्य को साबित करते हैं।

स्मृति ईरानी का खुलासा : 2 से 4 करोड़ रुपये देने की बात आई सामने
केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने केजरीवाल पर कहा कि दस्तावेजों के जरिए सामने आता है। 2 से 4 करोड़ रुपये देने की बात सामने आई। आज कोर्ट में सीबीआई और आईपीसी की धारा पीएमएलए के तहत जिसने केस सामने आए और जो पेश हुए, उनके खिलाफ भी केजरीवाल ने कुछ नहीं कहा। साथ ही केजरीवाल के वकीलों ने भी इसका खंडन नहीं किया।

आतिशी का भाजपा पर पलटवार, लोकतंत्र के इतिहास में बताया काला दिन
वहीं केजरीवाल को ईडी रिमांड पर भेजे जाने के बाद आप नेता एवं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि भाजपा ईडी के पीछे से चुनाव लड़ना चाहती है। क्या ईडी भाजपा का हिस्सा है, जो पार्टी अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रही है। आज तक ईडी को अपराध की कोई आय नहीं मिली है। आज देश के लोकतंत्र के इतिहास में एक काला दिन है। आज जो लोकतंत्र की हत्या हुई है, उसे देश की जनता देख रही है।

कांग्रेस और टीएमसी सांसद पहुंचे चुनाव आयोग
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग पहुंचे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय गठबंधन के नेता आज चुनाव आयोग से मिलकर जानबूझकर निशाना बनाने और विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आपत्ति जताएंगे।

आप नेता सौरभ सहित 21 कार्यकर्ता रिहा
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली के मंत्री एवं आप नेता सौरभ भारद्वाज सहित 21 कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया है। आप नेता व कार्यकर्ताओं को बवाना थाने से रिहा किया गया। इन लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ शुक्रवार को आईटीओ पर पार्टी के प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था।



 
	
 
						 
						