आशु शेरा

इसराना से आशु शेरा ने BJP से दिया इस्तीफा

राजनीति पानीपत विधानसभा चुनाव हरियाणा

पानीपत के इसराना हल्के से सत्यवान शेरा की पत्नी आशु शेरा ने BJP के जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्‌ट को अपना इस्तीफा सौंपा है। इसराना सीट पर राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार को टिकट दी गई है। पंवार का ये सातवां चुनाव है। जबकि बीजेपी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। साल 2019 के चुनावों में कृष्ण लाल पंवार इसराना सीट से ही हारे थे। यहां कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद बीजेपी ने पंवार को राज्यसभा भेज दिया था।

हालांकि अभी उनका 4 साल का कार्यकाल बचा है। इसके बाद भी उन्हें विधानसभा का टिकट दे दिया। दूसरी ओर इसराना से कई नेता तैयारियों में जुटे हुए थे। जिनमें सत्यवान शेरा बड़ा चेहरा है। लेकिन उन्हें टिकट नहीं दी गई।

जिसके चलते पूर्व जिला परिषद चेयरपर्सन आशु सत्यवान शेरा (पूर्व महिला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्‌ट को इस्तीफा सौंपा है। इनके अलावा भी कई स्थानीय नेता पंवार को टिकट मिलने का विरोध कर रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें