asam cm

Sonipat में असम के सीएम का कांग्रेस पर तंज: बोले- उनकी सरकार हरियाणा में नहीं इटली में बनेगी

राजनीति विधानसभा चुनाव सोनीपत हरियाणा

Sonipat में रविवार को सेक्टर 14 में असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sharma ने भाजपा प्रत्याशी निखिल मदान के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से निखिल मदान को जिताने की अपील की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जिस तरह से दिल्ली में जनता ने मां-बेटे का सुपड़ा साफ कर दिया, वैसे ही हरियाणा में बाबू-बेटे का भी सफाया होने जा रहा है।”

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हरियाणा में भाजपा तीसरी बार सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि “भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनका एड्रेस गलत है। उनकी सरकार हरियाणा में नहीं, बल्कि इटली में बन रही है।”

Whatsapp Channel Join

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस चुनाव में तरह-तरह की गारंटी दे रही है, लेकिन जनता इनकी गारंटी पर भरोसा नहीं करेगी। भाजपा तीसरी बार कमल खिलाने का काम करेगी क्योंकि मोदी जो कहते हैं, वो हर हाल में पूरा करते हैं।”

यह जनसभा भाजपा के चुनाव प्रचार के अंतिम पड़ाव पर आयोजित की गई थी, जहां भारी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे।

अन्य खबरें