Ramchandra Jangra

राज्यसभा सांसद Ramchandra Jangra पर जानलेवा हमले की कोशिश, मामला दर्ज

राजनीति रोहतक विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा के रोहतक जिले के महम में गुरुवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद Ramchandra Jangra पर जानलेवा हमले की कोशिश की गई। जांगड़ा सिरसा से भाजपा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा का नामांकन भरवाकर घर लौट रहे थे, तभी एक केंटर ने उनकी गाड़ी का पीछा किया।

सांसद के गनमैन हरदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि केंटर ड्राइवर ने सांसद की गाड़ी को टक्कर मारने के इरादे से उनका पीछा किया। सांसद के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से गाड़ी दौड़ाकर अपनी जान बचाई। सांसद को घर छोड़ने के बाद जब केंटर का पीछा किया गया, तो ड्राइवर भाग गया।

पुराने बस अड्डे पर लगा जाम
घटना के समय सांसद जांगड़ा रात 8 बजे के करीब महम के पुराने बस अड्डे पर जाम में फंस गए थे। उनके गनमैन हरदीप सिंह ने बताया कि जब वह जाम खुलवाने के लिए गाड़ी से उतरे, तो एक केंटर बीच सड़क पर खड़ा था। केंटर का ड्राइवर बदतमीजी करने लगा और धमकी दी कि ज्यादा बात की तो केंटर ऊपर चढ़ा दूंगा।

Whatsapp Channel Join

जानलेवा टक्कर का प्रयास
गनमैन के अनुसार, सांसद को घर छोड़ते वक्त केंटर ड्राइवर ने गाड़ी की खिड़की पकड़ने का प्रयास किया और फिर गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। हालांकि, ड्राइवर का नंबर नोट नहीं हो पाया।

पुलिस जांच में जुटी
महम थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि सांसद की गाड़ी को टक्कर मारने के इरादे से पीछा करने की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी केंटर ड्राइवर का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें