भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री रहे Manish Grover ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भूपेंद्र हुड्डा को 19 साल दिए थे लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी स्वयं की महत्वाकांक्षा को ऊपर रखते हुए कांग्रेस का सर्वनाश कर दिया।
दिल्ली रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पुत्र मोह में हरियाणा से कांग्रेस को खत्म कर दिया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जात-पात की राजनीति कर रोहतक और झज्जर की सीट हत्याई, जहां लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस ने कभी खिलाड़ियों के नाम पर तो कभी किसानों के नाम पर जनता को बरगलाकर सत्ता की लालसा में मोदी जी को भी बदनाम करने की कोशिश की।
जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों पर मोहर लगाई और 55 दिन के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कामों को पसंद किया इसीलिए हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और अब सभी मिलकर हरियाणा के विकास के लिए काम करेंगे वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में परिवहन मंत्री बने अनिल विज के सवाल पर कहा कि अनिल विज पार्टी के शीर्ष नेता हैं और छह बार के विधायक है उन्होंने किस वजह से राजनीतिक हत्या की बात की है यह वही बता सकते हैं।