Bibhav Kumar on 5 days police remand

Swati Maliwal Assualt Case : 5 दिन के पुलिस रिमांड पर बिभव कुमार, 23 मई को अदालत में किया जाएगा पेश

राजनीति हरियाणा

Swati Maliwal Assualt Case : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी केस में सीएम के पीए बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बिभव कुमार के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जहां पुलिस ने उनकी 7 दिन की हिरासत मांगी। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की पुलिस हिरासत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट से उनको सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

दिल्ली पुलिस की ओर से एडवोकेट अतुल श्रीवास्तव ने बिभव की कस्टड़ी पर दलीलें दी। जिसपर काफी बहस की गई। पूरे पहलू पर विचार करने के बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड देने के आदेश दिए। हिरासत मांगने का एक आधार यह था कि उनको उचित जांच के लिए मुंबई ले जाया जाना था और इस पर विचार किया गया है। बिभव को 23 मई को अदालत में पेश किया जाएगा।

सीएम आवास पर सीन रीक्रिएट किया

दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में जांच तेज करते हुए लगातार एक टीम सीएम आवास पर पहुंच रही है। शुक्रवार देर रात जहां जांच और वीडियोग्राफी के बाद पुलिस टीम रवाना हुई। पुलिस ने घटना का सीन री-क्रिएट किया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस से 8 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी इकट्ठे किए थे।

Whatsapp Channel Join

मेडिकल रिपोर्ट में हुआ खुलासा

स्वाति मालीवाल का गुरुवार को मेडिकल टेस्ट करवाया गया, जिसमें उनके चेहरे पर अंदरुनी चोट की बात सामने आई है। मेडिकल टेस्ट तकरीबन 3 घंटे तक चला। रिपोर्ट में दो तस्वीरों के साथ स्वाति की आंख और पैर पर चोट के निशान का जिक्र किया गया है। दिल्ली पुलिस ने 16 मई को रात करीब 11 बजे स्वाति का मेडिकल एम्स में करावाया था। उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस और क्राइम टीम स्वाति मालीवाल बदसलूकी केस की जांच में जुटी हुई है।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें स्वाति मालीवाल को कुछ सुरक्षाकर्मी सीएम आवास से बाहर ले जाते दिखे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लड़खड़ाकर नहीं चल रही हैं।

नया वीडियों आया सामने

सीसीटीवी में रिकॉर्ड यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है, जिस दिन स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारपीट की गई थी। इस वीडियो में दिख रहा है कि वह महिला सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल का हाथ पकड़ा हुआ हैं और आप सांसद उनका हाथ झटक रही हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया था।

वह वीडियो मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया गया मालूम पड़ता था और काफी धुंधला था। उस वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि सोफे पर बैठी महिला जिसकी आवाज भी सुनाई दे रही है, वह कोई और नहीं बल्कि स्वाति मालीवाल ही हैं। हालांकि सिटी तहलका न पिछली वीडियो और न ही इस वीडियों की प्रमाणिकता की पुष्टी नहीं करता है।

अन्य खबरें