सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज शाम दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और शरद पवार के बीच अहम बैठक होने जा रही है। चर्चा है कि इस बैठक में ममता बनर्जी को INDIA गठबंधन की कमान सौंपने पर विचार किया जाएगा।
दिल्ली चुनाव पर भी होगा मंथन
इस बैठक में आगामी दिल्ली चुनाव में INDIA गठबंधन की भूमिका पर भी रणनीति बनाई जा सकती है। दिल्ली की राजनीति में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तालमेल को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
क्या ममता बनर्जी को गठबंधन की कमान सौंपकर विपक्षी दल नई ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे? यह बैठक कई सियासी समीकरणों को बदलने का संकेत दे सकती है।