Haryana congress

Faridabad में कांग्रेस को बड़ा झटका, वार्ड 36 के प्रत्याशी ने बदला खेमा

राजनीति बड़ी ख़बर हरियाणा

Faridabad: नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। वार्ड नंबर 36 से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल चौधरी ने पार्टी छोड़कर भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया।

राहुल चौधरी ने कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें कोई समर्थन नहीं दिया। उनका कहना था कि, “पूरे फरीदाबाद में सिर्फ मैं ही कांग्रेस की टिकट मांग रहा था, लेकिन टिकट किसी और को देने की बजाय मेरे ऊपर जबरदस्ती थोपी गई। टिकट मिलने के बाद भी पार्टी के किसी नेता ने मेरा समर्थन नहीं किया।”

“भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर लिया फैसला”

भाजपा में शामिल होते ही राहुल चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस में लगातार उपेक्षा झेल रहा था, लेकिन भाजपा में मुझे पूरा सम्मान मिल रहा है। भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर मैंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।”

Whatsapp Channel Join

राहुल चौधरी के इस कदम से भाजपा को वार्ड 36 में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, कांग्रेस इस फैसले से सकते में है और अब तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अन्य खबरें