Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana Politics : रोहतक में कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा को बड़ा झटका, बसपा ने साजिश रचने का लगाया आरोप

राजनीति रोहतक

Haryana Politics : हरियाणा के जिला रोहतक में बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ा झटका देने का फैसला लिया है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी ने पत्रकारों से बातचीत में ऐलान किया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में बसपा के कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सबक सिखाने के लिए मतदान करेंगे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा पर साजिश रचने का भी आरोप लगाया है। जिसका सबक बसपा कार्यकर्ता दीपेंद्र हुड्डा को लोकसभा चुनाव में सिखाएंगे।

बसपा के प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने साजिश रचकर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार की खरीद फरोख्त की है। जिसके चलते राजेश कुमार ने बिना पार्टी से पूछे अपना नामांकन उठा लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदा बहुजन समाज के लोगों के प्रति भेदभाव का काम किया है, इसलिए रोहतक लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सभी कार्यकर्ता दीपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मतदान करेंगे। हालांकि उन्होंने किसी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की बात तो नहीं कहीं, लेकिन उनका यह कहना था कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता का लक्ष्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा को सबक सिखाना है।

बसपा प्रदेशाध्यक्ष 1

प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी ने कहा कि नामांकन उठाने के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेश कुमार ने दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन देने का ऐलान किया था। जिसका वह खंडन करते हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के साथ नहीं है। नामांकन उठाने के बाद राजेश कुमार को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं रोहतक में बसपा के कांग्रेस का विरोध करने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बसपा के वोट बैंक को लेकर राजनीतिक दलों में खुशबुगाहट का दौर शुरू हो गया है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *