हरियाणा कांग्रेस हाल ही में राज्यपाल से मिलकर सरकार बर्खास्त करने की मांग कर चुकी हैं। इन सब बातों को लेकर Congress MLA बिशनलाल सैनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि अगर सरकार बर्खास्त नहीं की तो जल्द विधायकों की खरीद फरोख्त शुरू हो जाएगी। बिशनलाल सैनी ने किरण चौधरी को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए है।
हरियाणा की राजनीति इन दिनों किरण चौधरी और सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर तेज है। हाल ही में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल हरियाणा के राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने के लिए मिले और उन्हें सुझाव भी दिया। इन सब बातों को लेकर कांग्रेस विधायक बिशनलाल सैनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को नायब सैनी की सरकार को जल्द बर्खास्त करना चाहिए। वरना हरियाणा में जल्द ही विधायकों की खरीद फरोख्त शुरू हो जाएगी। मौजूदा सरकार अल्पमत है, राज्यपाल को जल्द सरकार को बर्खास्त करना चाहिए। विधायक बिशनलाल सैनी ने दावा किया है कि हमारे पास सरकार बनाने के पूरे नंबर है।
कांग्रेस विधायक ने किरण चौधरी के बीजेपी में जाने को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। उन्होने कहा कि किरण चौधरी कई महीनो से मनोहर लाल के टच में थी। उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी से टच में रहते हए राज्यसभा के लिए उन्होने वोट खराब क्यों किए? आपको बता दें कि राज्यपाल से हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा समेत कई विधायक मिले थे जिनमें बिशनलाल सैनी भी मौजूद थे







