Electoral Bond को लेकर विपक्ष की तरफ से बीजेपी (BJP) पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। जिसको लेकर सिरसा लोकसभा (Lok Sabha) सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर अशोक तंवर (BJP Candidate Dr. Ashok Tanwar) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष नरेंद्र मोदी (PM Modi) सत्ता से हटाने के लिए देशी-विदेशी ताकतों के साथ मिलकर षड्यंत्र रच रहा। जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होगा और 2024 में नरेंद्र मोदी (PM Modi) और भी ज्यादा ताकतवर होकर उभरेंगे और केवल बीजेपी(BJP) ही एक मात्र विकल्प इस देश के सामने है।
वही डॉक्टर अशोक तंवर ने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा पर बूथ कैपचरिंग कर चुनाव जीतने का आरोप भी लगाया। डॉ. अशोक तंवर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। साथ ही सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के चुनाव लड़ने की संभावना पर डॉ. अशोक तवर ने कहा कि उनसे उन्हें कोई चुनौती नहीं है, जो लोग 20 साल पहले ही मैदान छोड़कर जा चुके हैं। इलेक्टरल बॉन्ड को लेकर डॉक्टर अशोक तवर ने कहा कि विपक्ष बेवजह इस षड्यंत्र के तहत इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि 20 हजार करोड रुपए के बॉन्ड में से केवल 6000 करोड रुपए ही भारतीय जनता पार्टी को मिले हैं, जबकि दूसरी विपक्षी पार्टियों को बाकी बांड मिले हैं।
डॉक्टर अशोक तवर ने कहा कि विपक्ष नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए देशी- विदेशी ताकतों के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रच रहा है। जिसमें वह कभी भी कामयाब नहीं होगा और नरेंद्र मोदी और भी ज्यादा ताकतवर होकर उबरेंगे। वही रोहतक लोकसभा सीट से दीपेंद्र हुड्डा की जीत के दावे पर डॉक्टर अशोक तवर ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो सट्टा का दुरुपयोग कर बूथ कैपचरिंग करके यह सीट जीती जाती थी।
लुटेरों का गिरोह गठबंधन
वही हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर तंज करते हुए इस गठबंधन को लुटेरों का गिरोह बताया। उन्होंने कहा कि पहले तो इसे कोई मेरे जैसा व्यक्ति टिकट मांग लेता था और संघर्ष करता था, लेकिन अब तो यह चोर लुटेरे इकट्ठे हो गए हैं और वे ढूंढ रहे हैं, कभी इसे गठबंधन कर लो कभी उससे गठबंधन कर लो, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पहले से भी बेहतर परिणाम मिलेंगे।
कांग्रेस नेता शैलजा से नहीं कोई चुनौती
वहीं कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना के सवाल पर डॉक्टर अशोक तवर ने कहा कि उनसे उन्हें किसी तरह की कोई चुनौती नहीं है, जो लोग 20 साल पहले ही मैदान छोड़कर चले गए थे। अशोक तंवर ने कहा कि जब वे पहली बार सिरसा आए थे तो लोग उन्हें बाहरी कहते थे, लेकिन इसके बावजूद भी चाहे वह चुनाव जीते या हारे वे हमेशा सिरसा के लोगों के बीच रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश को मोदी की गारंटी है, इस तरह से ही सिरसा को अशोक तंवर की गारंटी है।