ंिंिंमिपमुपमुरनरप

BJP नेता भड़ाना ने समालखा में ‘जनसंपर्क अभियान’ किया तेज, विभिन्न गांवों से मिला जीत का आशीर्वाद

राजनीति पानीपत हरियाणा

BJP नेता मनमोहन भड़ाना ने अपना जनसंपर्क अभियान अब और तेज कर दिया है। इस दौरान भड़ाना समालखा हल्के के विभिन्न गांवों में पहुँचे और ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का उद्देश्य हलके की सेवा करना है।जैसे मेरे पिताजी ने पहले हल्के की निस्वार्थ सेवा की थी। अब उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए, मुझे हलके में विकास, बेरोजगारों को शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर हल्के की जनता ने मेरे सिर जीत का सेहरा बांधा, तो वह जीत जनता की अपनी जीत होगी और हलके में करवाए जाने वाला विकास कार्य भी जनता के नाम होंगे।

मििमुपनरनरपरकपरक

बीजेपी नेता मनमोहन भड़ाना ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हल्के के विभिन्न गांव पावटी, समालखा,महावटी, भोड़वाल माजरी, डाडोला,बापौली, नन्हेड़ा सहित समालखा शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनों को संबोधित किया। इस दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों में  उपस्थित लोगों ने उनका बड़े उत्साह के साथ फूलमाला व शॉल ओढ़ाकर गर्म जोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भड़ाना को अपनी और गांवों की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।जिनका उन्होंने समय आने पर शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

मुपमुमुपरररकवरकवरक

झूठी अफवाह फैलान वालों को आड़े हाथों लिया

मनमोहन भड़ाना ने कहा कि अगर जनता ने इस बार उन्हें विधायक बनने का मौका दिया तो किसान, कमेरा वर्ग, श्रमिक,मजदूर व व्यापारी हर वर्ग का उत्थान करना ही उनका मकसद होगा। वहींउन्होंने ये भई कहा कि कुछ लोग उनके नाम की झूठी अफवाहें फैलाने में लगे है।क्योंकि ऐसे नेताओं को पता चल चुका है जनता ने अबकी बार किसी नेता को नहीं बल्कि बेटे को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का निर्णय ले लिया है। सबसे ज्यादा उन नेताओं को तकलीफ है, जो प्रत्येक गांव में अपने अड्डे बना कर रखते है। वहां से अपनी राजनीति चलाते हैं। उन्हें गरीब लोगों के घर का पानी तक अच्छा नहीं लगता। मगर, उनका मानना है कि गरीब लोग सिर्फ वोट डालने की मशीन है। जबकि मैं हलके की जनता को अपना परिवार मानकर आगे बढ़ रहा हूं।

ंिंिपमुपमर

आगामी कार्यक्रम का जनता को दिया निमंत्रण

भड़ाना ने कहा कि मैं किसी एक वर्ग का नहीं  बल्कि छत्तीस बिरादरी का बेटा हूं। मैने अपना जीवन जनसेवा के लिए, हल्के को समर्पित कर दिया है। हलके में अभी तक जो कार्य किए है,उनका हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।जो मेरी दूरदर्शिता सोच को दर्शाती है, मुझे हल्के को अलग पहचान दिलानी है,इसके लिए हलके की जनता को वोट के रूप में आहुति डालनी होगी। इसी दौरान भड़ाना कहा 24 अगस्त को होने वाले प्रोग्राम ‘ एक शाम राधा शाम के नाम ‘ को लेकर सभी ग्राम वासियों को निमंत्रण दिया। कहा सभी को परिवार समेत प्रोग्राम में पहुंचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *