Praveen Joshi

जानिए कौन हैं प्रवीण जोशी? जिसे BJP ने Faridabad से बनाया मेयर

राजनीति फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद में नगर निगम के आगामी चुनाव के लिए BJP ने सभी वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में मेयर पद के लिए प्रवीण जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि विभिन्न वार्डों से कुल 46 पार्षद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

480182583 1168946905239950 6796619080723156660 n
480295864 1168946938573280 6210183452029358067 n
480164593 1168946971906610 2736831883590529072 n

कौन हैं प्रवीण जोशी
प्रवीण जोशी मूलरूप से चरखी दादरी के रहने वाले संदीप जोशी की पत्नी हैं। वे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रहे रमेश जोशी (1993-1998) की पुत्रवधू हैं। उनके पति संदीप जोशी बीजेपी के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं। साथ ही प्रदेश सचिव का दायित्व समेत अन्य पदों पर रहे हैं। प्रवीण नैचरोपैथिक डॉक्टर हैं। प्रवीन जोशी 30-32 साल से फरीदाबाद में रह रही हैं और वह यहां की समस्याओं को बखूबी जानती हैं। इससे की वह काफी समय से मेयर पद की टिकट मांग रही थी।

मीटिंग में कई नामों पर चर्चा हुई थी
मंगलवार को दिल्ली में हुई राज्य चुनाव समिति की मीटिंग में कई नामों पर चर्चा हुई थी, जिसमें नीरा तोमर और प्रवीण जोशी के नाम पर भी चर्चा हुई थी। शुक्रवार को पार्टी ने उनके नाम पर मोहर लगा दी।

Whatsapp Channel Join

20 महिलाओं ने आवेदन किया था
हालांकि बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए 20 महिलाओं ने आवेदन किया था, क्योंकि मेयर की सीट जनरल महिला के लिए रिजर्व हैं। वहीं 46 वार्डों में पार्षद का चुनाव लड़ने वाले 500 दावेदारों ने आवेदन किया हैं। बीजेपी आलाकमान की कई दौर की मीटिंग में कई नामों पर चर्चा हुई। वहीं कांग्रेस समेत अन्य पार्टी ने अपने मेयर के नामों की घोषणा नहीं की है।

अन्य खबरें