BJP National President JP Nadda did not reach Haryana

BJP National President JP Nadda नहीं पहुंचे हरियाणा, CM Saini ने मनोहर लाल को बताया political guru, कांग्रेस 10 पीढ़ियां नहीं बना पाएगी Ex CM जैसी योजनाएं

राजनीति

Haryana राज्य में लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद BJP ने मंगलवार को हरियाणा में चुनावी उत्साह दिखाया। करनाल के घरौंडा बाजार में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda का आगमन था, लेकिन उनकी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण मीटिंग के कारण JP Nadda कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में मनोहर लाल को राजनीतिक गुरु बताया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि मनोहर लाल एक ऐसे व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने मुझे राजनीति में आने का साहस दिया। मुझे यह सोचते समय नहीं था कि मैं विधायक बनूंगा, मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, लेकिन भाजपा में ऐसा सब कुछ संभव हो गया। नायब सैनी ने मनोहर लाल को संत भी बताया। सैनी ने आगे कहा कि विपक्ष के लोग बात करते थे कि मनोहर लाल को राज चलाने का अनुभव नहीं है, लेकिन मैं इस मंच से कहता हूं कि जो योजनाएं उन्होंने बनाई हैं, वह कांग्रेस की 10 पीढ़ियां भी नहीं बना पाएगी।

BJP National President JP Nadda did not reach Haryana - 2

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मैंने नायब सिंह सैनी को उत्तराधिकारी के रूप में देखा, तो मैंने तुरंत सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। यह इस्तीफा कोई अचानक नहीं था। इसके लिए मैने हाईकमान से करीब एक साल तक बातचीत की थी और कहा था कि यह दायित्व किसी और को दे दिया जाए। जब नायब सैनी का नाम आया तो मुझे खुशी हुई और मैने अपना इस्तीफा दे दिया।

Whatsapp Channel Join

BJP National President JP Nadda did not reach Haryana - 3

लोकसभा का टिकट हाईकमान ने मुझे दिया : खट्टर

फिर हाईकमान से यह भी बात की कि सीएम सिटी सीएम सिटी ही रहनी चाहिए, इसलिए करनाल विधानसभा से ही उप चुनाव का टिकट नायब सैनी को दिलाया गया। लोकसभा का टिकट हाईकमान ने मुझे दिया है। आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। जैसे घर का कोई बुजुर्ग अपने घर के अन्य सदस्यों को आगे बढ़ाने की सोचता है और उनकी प्रगति को देखता है, वैसे ही मुझे खुशी हो रही है।

BJP National President JP Nadda did not reach Haryana - 4