Haryana Politics

BJP National President JP Nadda ने डॉ. अरविंद शर्मा को लेकर दिए बड़े संकेत, बोलें हुड्डा को दिखाई दे रहा सिर्फ बेटा

राजनीति रोहतक

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) मंगलवार को हरियाणा के जिला रोहतक में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरविंद शर्मा के लिए बड़े संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि 25 मई को तुम डॉ. अरविंद शर्मा को मजबूत करो, फिर हम मजबूत करेंगे। जेपी नड्डा ने रोहतक पावर हाउस से लेकर अंबेडकर चौक तक लगभग 3 किलोमीटर तक रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ रोहतक भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा मौजूद रहे।

रोहतक में रोड शो के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो खत्म होने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए तो केवल उनका बेटा ही सब कुछ है। रास्ते में उन्होंने लिखा देखा था कि मेट्रो रोहतक आएगी। वह मेट्रो डॉ. अरविंद शर्मा के सांसद बनने के बाद रोहतक तक पहुंचेगी। उन्होंने लोगों से डॉ. अरविंद शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि 25 में को तुम डॉ. अरविंद शर्मा को मजबूत करो और उसके बाद हम डॉ. शर्मा को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद शर्मा जब यहां से जीतेगा तो देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे।

नड्डा शो 1

इस दौरान रोहतक से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पूरा देश भाजपा मयी हो चुका है और पूरे देश में मोदी की लहर है। तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। वहीं उन्होंने हुड्डा परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को केवल अपना बेटा ही दिखाई दे रहा है और वह केवल भाई-भतीजावाद की राजनीति करते हैं। उनके शासनकाल में भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ भी नहीं था। नौकरी खर्ची और पर्ची से मिलती थी, जबकि भाजपा के शासनकाल में बिना खर्ची-पर्ची नौकरियां दी जा रही हैं। इसलिए रोहतक लोकसभा से एक बार फिर से कमल का फूल खिलाने जा रहा है।

नड्डा शो 2

अन्य खबरें