CM Saini

हरियाणा में BJP की सरकार बनाने की तैयारी, 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण की संभावना, नायब सैनी होंगे सीएम

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा में BJP की सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दशहरे के दिन, यानी 12 अक्टूबर को नई सरकार शपथ ग्रहण करेगी। अब तक की दिल्ली में हुई बैठकों में नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमति बनी है, हालांकि, दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है।

सूबे के साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री रहे मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के आवास पर हरियाणा के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

अब तक के रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलने के बाद हरियाणा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी बिप्लब देब, और मनोहर लाल खट्‌टर के आवास पर मीटिंग कर चुके हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी से फोन पर चुनाव का अपडेट लिया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें