BJP supporters scuffle with farmers in Hisar

Hisar में BJP समर्थकों की Farmers से हाथापाई, Speech दिए बिना सरके Ranjit Chautala, जानियें कैसे बिगड़ी बात

राजनीति लोकसभा चुनाव

Hisar में चुनावी सभा के दौरान भाजपा(BJP) प्रत्याशी रणजीत चौटाला समर्थकों व किसानों(Farmers) में झड़प हो गई। चुनावी सभा में खूब हाथापाई व हंगामा हुआ और भाजपा प्रत्याशी Ranjit Chautala को गांव चूली खुर्द में बिना भाषण दिए ही लौटना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी का किसान पहले भी कई गांवों में विरोध कर चुके हैं।

जानकारी अनुसार हिसार के आदमपुर हलके, जहां से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई भाजपा के विधायक के गांव चूली खुर्द में भाजपा के प्रत्याशी चौ. रणजीत सिंह चौटाला की चुनावी सभा थी। उनके समर्थकों ने गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया था। रणजीत चौटाला यहां पहुंचे तो किसान भी अपने सवालों के जवाब लेने के लिए झंडे लेकर यहां पहुंच गए। रणजीत समर्थकों ने किसानों को रोकना चाहा, इसके बाद दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। बात धक्का मुक्की तक जा पहुंची।

किसान नेता सतीश बेनीवाल ने बताया कि चूली खुर्द में भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला का कार्यक्रम था। करीब 30-35 किसान वहां पहुंचे हुए थे। जब कार्यक्रम में चौटाला पहुंचे तो उनसे सवाल जवाब करने के लिए किसान आगे बढ़े। प्रत्याशी के समर्थकों ने उन्हें रोक लिया और कहा कि एक से दो किसान रणजीत चौटाला से सवाल जवाब कर सकते हैं।

Whatsapp Channel Join

संसद में नहीं, गांव की चौपाल में खड़े

किसानों ने कहा कि हम संसद में नहीं खडे हैं, हम हमारे गांव की चौपाल में खड़े है। सभी किसान सवाल जवाब करेंगे। इसके बाद रणजीत चौटाला के समर्थक और किसान आमने-सामने हो गए और आपस में धक्का मुक्की करने लगे। इसके बाद रणजीत चौटाला बिना भाषण दिए हुए वहां से चले गए।

पुलिस ने किसानों से की बातचीत

चूली खुर्द के भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों के साथ हुई धक्का मुक्की के बाद पुलिस प्रशासन ने किसानों से बातचीत की और कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चौधरी रणजीत सिंह चौटाला से सवाल जवाब करें। इसके बाद किसान चूली कला गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। वह मौजूद रणजीत चौटाला ने किसान संगठन के नेताओं से बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया। किसान नेता सतीश बेनीवाल ने बताया कि किसानों से जुड़े मुद्दे पर रणजीत चौटाला से सवाल जवाब किए गए। वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

Block Title