हरियाणा में सिरसा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा आज अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। भाजपा इस सीट पर हरियाणा लोकहित पार्टी (HLP) के उम्मीदवार गोपाल कांडा को समर्थन दे सकती है। रोहताश जांगड़ा ने खुद इसके संकेत दिए हैं।
रोहताश जांगड़ा ने कहा कि पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें हरियाणा के प्रवासी प्रभारी सुरेंद्र सिंह टीटी भी मौजूद रहेंगे। जांगड़ा ने कहा, “पार्टी जो भी आदेश देगी, हम उसे मानने के लिए तैयार हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने।”
गोपाल कांडा का NDA पर बयान
एक दिन पहले गोपाल कांडा ने मीडिया से कहा कि वह अब भी एनडीए (NDA) का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। कांडा का परिवार शुरू से ही आरएसएस (RSS) से जुड़ा हुआ है। उनके पिता मुरलीधर कांडा जनसंघ की टिकट पर 1952 में डबवाली सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और उनकी माता आज भी भाजपा को ही वोट देती हैं।
पिहोवा सीट पर भी भाजपा ने बदला उम्मीदवार
भाजपा ने कुरूक्षेत्र की पिहोवा सीट पर भी उम्मीदवार बदल दिया है। कवलदीप सिंह अजराना की जगह पर जय भगवान शर्मा डीडी को टिकट दिया गया है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है।