Amit Shah challenges Bhupendra Hooda

टोहाना में BJP की जन आशीर्वाद रैली, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोरदार संबोधन

राजनीति फतेहाबाद विधानसभा चुनाव हरियाणा

टोहाना में आयोजित BJP की जन आशीर्वाद रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के विकास और कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “हरियाणा वीरों की भूमि है” और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने “वन रैंक वन पेंशन” लागू नहीं की।

अमित शाह ने कांग्रेस के कार्यकाल को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए कहा कि “कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था” और “किसानों की जमीन कौड़ियों के दाम पर खरीदी गई।” उन्होंने आगे कहा कि “नौकरियों में पर्ची खर्ची का बोलबाला था” और कांग्रेस ने “नौकरियों में घपले किए।”

उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं,” और यह भी कहा कि “कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है।” शाह ने कुमारी सैलजा के कांग्रेस में अपमान का जिक्र करते हुए कहा कि “कांग्रेस हमेशा से दलित नेताओं का अपमान करती है।”

Whatsapp Channel Join

अमित शाह ने हरियाणा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि “हरियाणा में 24 फसलों को MSP पर खरीदा जाता है,” और “भावांतर योजना से किसानों का कल्याण हो रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि “बीजेपी सरकार के नेतृत्व में टोहाना में बहुत विकास हुआ है” और “हरियाणा में लगातार विकास हो रहा है।”

शाह ने अपने भाषण में यह भी कहा कि “हमारे विकास कार्य कांग्रेस के कार्यकाल पर भारी हैं” और “महिलाओं को ₹500 में सिलेंडर देंगे,” तथा “गरीबों के लिए 5 लाख घर बनाएंगे।”

उन्होंने अंत में कांग्रेस से मांग की कि “कांग्रेस अपने कार्यकाल का हिसाब दे,” और यह स्पष्ट किया कि “आरक्षण की रक्षा बीजेपी और मोदी ही कर सकते हैं।”

अन्य खबरें