अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(AICC) कुमारी शैलजा(Kumari Shailja) की महासचिव हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा(BJP) की प्रदेश सरकार हरियाणा रोडवेज(Haryana Roadways) की दो सेंट्रल वर्कशॉप को बंद करने की योजना बना रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुग्राम(Gurugram) में होने वाली बसों की बॉडी का काम भी बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम(Gurugram) में बसों की बॉडी बनाई जाती थी, जिसमें न केवल हरियाणा रोडवेज के लिए बल्कि अन्य प्रदेशों के लिए भी काम किया जाता था। उन्होंने कहा कि यहां पर बसों की बॉडी बनाने का काम इतना अधिक था कि यहां वेटिंग लाइन लगी रहती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इस काम को बंद करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि रोडवेज के कर्मचारी और यूनियनें इस निर्णय के खिलाफ हैं। उनके अनुसार इस निर्णय से न केवल बसों की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा, बल्कि लोगों को भी नुकसान होगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज के करनाल और हिसार जिलों में सेंट्रल वर्कशॉप हैं, जहां बसों का मरम्मत कार्य होता है। इन वर्कशॉप का काम बहुत अच्छा है और निजी कंपनियों की तुलना में यहां का काम बेहतर है, लेकिन भाजपा सरकार ने इन वर्कशॉप को बंद करने का निर्णय लिया है।

बसों की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी निजी लोगों को रूट परमिट दिए जाने की कई बार मांग की गई थी, लेकिन अब इसका स्थिति और भी कठिन हो गया है। इससे बसों की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि निजीकरण की प्रक्रिया से लोगों को नुकसान होगा और परिवारों को लोगों का रोजगार खतरे में पड़ सकता है। इस प्रकार की पॉलिसी से सारा प्रदेश नुकसान में होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निर्णय लेने से पहले सरकार को समाज के हित की दिशा में सोचनी चाहिए। इससे सामाजिक और आर्थिक रूप से लोगों को नुकसान होगा।
