Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana Politics : हरियाणा लोकसभा के चुनावी रण में कूदी BSP, सोनीपत प्रत्याशी ने पक्ष-विपक्ष दोनों पर साधा निशाना

राजनीति सोनीपत

Haryana Politics : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट पर उमेश गहलोत को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। सोमवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया के अंतिम दिन उमेश गहलोत ने निर्वाचन कार्यालय में अपने कागजातों को पूरा किया। इस दौरान गहलोत ने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच में जा रहे हैं।

हरियाणा के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से बसपा ने उमेश गहलोत को अपना उम्मीदवार बनाया है। नामांकन के अंतिम दिन कागजातों को निर्वाचन कार्यालय में पूरा किया। नामांकन प्रक्रिया के बाद उमेश गहलोत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी करार देते हुए उन पर चुटकी ली। उमेश ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी जो यहां का नहीं है, उस पर बाहरी होने के आप लग रहे हैं।

बसपा एसएनपी

वहीं उन्होंने भाजपा पर जात-पात की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की 12 मई को करनाल लोकसभा क्षेत्र में प्रदेश स्तरीय चुनावी रैली का आयोजन करने जा रही है। इस रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती पक्ष और विपक्ष को आईना दिखाने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मतदाताओं का झुकाव बहुजन समाज पार्टी की तरफ नजर आ रहा है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें