Capt. Ajay Yadav

कैप्टन अजय यादव का बड़ा खुलासा: BJP से मिला ऑफर, लेकिन नहीं गए, OBC को तवज्जो न मिलने पर जताई नाराजगी

राजनीति दिल्ली हरियाणा

हरियाणा के पूर्व मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समधी, कैप्टन अजय यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद उन्हें BJP से ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि OBC समुदाय को कांग्रेस में तवज्जो न मिलने से वह आहत थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर चिंतन करने की जरूरत है। हालांकि, उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और पार्टी अनुशासन के दायरे में रहकर काम करेंगे।

इस्तीफा देकर लिया यूटर्न

कैप्टन अजय यादव ने 17 अक्टूबर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि कुछ नेताओं द्वारा उन्हें अपमानित किया गया था। लेकिन 20 अक्टूबर को अपने फैसले से पलटते हुए कहा कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि बेटे चिरंजीव राव के कहने पर उन्होंने इस्तीफा वापस लिया।

Whatsapp Channel Join

परिवार का कांग्रेस से 70 साल पुराना नाता

कैप्टन यादव ने कहा कि उनके परिवार का कांग्रेस से 70 वर्षों से जुड़ाव रहा है। उनके पिता राव अभय सिंह 1952 में कांग्रेस से विधायक बने थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए उन्हें स्वाभिमान के साथ काम करना है और वह अपने सम्मान से समझौता नहीं कर सकते।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

कैप्टन यादव ने राहुल गांधी के इर्द-गिर्द चापलूसों के घेरे का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस कारण से वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनसे दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह स्वाभिमान में विश्वास रखते हैं और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे।

अन्य खबरें