MP Satpal Brahmachari,

Congress सांसद के लेटरहेड पर फर्जी समर्थन का मामला, सोशल मीडिया चैनल पर फेक न्यूज चलाने पर FIR दर्ज

राजनीति विधानसभा चुनाव सोनीपत हरियाणा

सोनीपत, 6 अक्टूबर: हरियाणा के सोनीपत से Congress सांसद Satpal Brahmachari के नाम पर एक बड़ा चुनावी खेल सामने आया। उनके लेटरहेड पर गोहाना से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर सिंह दहिया के समर्थन की अपील की गई थी। इस फर्जी लेटर के वायरल होने के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया।

इस मामले में सांसद के कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी मोहित शर्मा की शिकायत पर एक सोशल मीडिया चैनल चलाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि युवक ने अपने चैनल पर इस फर्जी लेटर के आधार पर गलत जानकारी फैलाई और फेक न्यूज चलाई।

फर्जी लेटर से हुआ कांग्रेस में हंगामा

Whatsapp Channel Join

विधानसभा चुनाव के दौरान वायरल हुए इस लेटर में गोहाना के निर्दलीय प्रत्याशी राजबीर सिंह दहिया के लिए वोट देने की अपील की गई थी। इसमें दावा किया गया कि राजबीर सिंह दहिया चुनाव जीतने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को समर्थन देंगे। इसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशी जगबीर मलिक और अन्य नेताओं को इस पर सफाई देनी पड़ी।

मामले पर सांसद की प्रतिक्रिया और शिकायत

सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने मामले को गंभीरता से लिया। उनके कार्यालय के कर्मचारी मोहित शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि 5 अक्टूबर को सांसद के पीए कपिल ने जानकारी दी थी कि किसी ने सांसद के लेटरहेड पर फर्जी हस्ताक्षर कर सोशल मीडिया चैनल पर गलत खबर चलाई है।

पुलिस ने किया केस दर्ज

गोहाना सिटी थाना के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि मोहित शर्मा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 175, 196(1), 318(4), 353(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

अन्य खबरें