Haryana Lok Sabha Elections 2024

Haryana Politics : भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इनेलो उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज, आयोग के नोटिस का नहीं दिया कोई जवाब

राजनीति झज्जर फरीदाबाद

Haryana Politics : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इनेलो उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर और इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर अनाधिकृत तौर पर मकानों, खंभों और सड़कों पर राजनीतिक पोस्टर, होर्डिंग और विज्ञापन करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।

बताया जा रहा है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। समाज शिक्षा पंचायत अधिकारी राजेश पाराशार की शिकायत पर डबुआ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी प्रकार इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया के खिलाफ बल्लभगढ़ थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ धारा 3 A संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1989 के तहत कार्रवाई की गई। जानकारी अनुसार पहली एफआईआर के मुताबिक सेक्टर-28 निवासी भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने सड़कों, खंभों और भवनों पर अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन दिए हैं।

कृष्णपाल गुर्जर1 1

बताया जा रहा है कि नोटिस में पाली के बारात घर पर भाजपा के झंडे लगे हुए पाए गए। यह लोकसभा चुनाव 2024 का उल्लंघन है। इसके बाद चुनाव आयोग ने 17 मई को कृष्णपाल गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कृष्णपाल गुर्जर ने नोटिस का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Whatsapp Channel Join

इनेलो सुनील तेवतिया

वहीं इनेलो प्रत्याशी सुनील तेवतिया का होर्डिंग गांव दयालपुर में बिजली के पोल पर लगा हुआ पाया गया। इसको लेकर 16 मई को सुनील तेवतिया को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया था। सुनील तेवतिया की तरफ से भी अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया। समाज शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी ने बल्लभगढ़ सदर थाना में शिकायत देकर कहा कि इनेलो प्रत्याशी ने कई जगहों पर गलत तरीके से अवैध होर्डिंग लगा रखे हैं, जबकि इन जगहों को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्धारित नहीं किया गया है।

अन्य खबरें

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य