हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी आज सोनीपत पहुंचे, जहां वह पार्टी से नाराज नेताओं को मनाने का प्रयास कर रहे हैं। सोनीपत में मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने टिकट न मिलने के कारण आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोनीपत में राजीव जैन के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।