इलाका और गढ़ न कभी किसी का था और न कभी रहेगा- सीएम खट्टर

राजनीति सोनीपत

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गोहाना विधानसभा के लिए रवाना हो चुके हैं। सीएम गोहाना की जाट धर्मशाला में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम खट्टर बरोदा विधानसभा के गांव बरोदा मोर में भी शिरकत करेंगे।

सीएम खट्टर ने सोनीपत के सेक्टर 15 में पहुंचकर पुनीत दहिया और उनके परिवार को बीजेपी में शामिल किया। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि 2014 और 2019 के बाद अब 2024 में भी कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोग मेरा परिवार है। साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकाल से आज भ्रष्टाचार बहुत कम हुआ है। सोनीपत विकास के मामले में अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर आ गया है।

हरियाणा में भ्रष्टाचार और क्राइम के बाद कास्ट बेस्ट पॉलिटिक्स को करना है खत्म-सीएम

Whatsapp Channel Join

सीएम ने कहा कि जाति की राजनीति की हाल की सोच को हमें मिलकर खत्म करना है। विपक्षी अपने इलाकों को अपना गढ़ बताते हैं। उन्होंने कहा कि इलाका और गढ़ न कभी किसी का था और न कभी रहेगा।

दूसरी पार्टियां जाति-पाति का जहर लोगों के मन में बो कर वोट लेते हैं। उन्होंने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  2024 के चुनाव में कमल के फूल को वोट देकर आपको इसका जवाब देना है।

सोनीपत में प्रदेश के मुख्यमंत्री का आज दूसरे दिन का दौरा है। मुख्यमंत्री रात्रि ठहराव के बाद सुबह राई विधानसभा के गांव खेवड़ा में दिन के पहले कार्यक्रम में पहुंचकर पैरा ओलंपिक खिलाड़ी सुमित अंतिल को हाल में ही गोल्ड मेडल जीते जाने को लेकर बधाई दी।

वहीं 2024 के चुनाव में विधानसभा और लोकसभा में कमल के फूल को खिलाने के लिए जनता से अपील की है ।वहीं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी में अलग-अलग लोग रात को मुख्यमंत्री का सपना लेकर सोते हैं और सुबह उठते ही सपना टूट जाता है ।कांग्रेस पार्टी खेमों में बैठी हुई है। कांग्रेसी आपस में ही होड़ लगाकर बैठे हुए हैं।

कार्यक्रम में ग्रामीणों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री कई लोगों की बीजेपी में जॉइनिंग करवाएंगे। राजनीतिक दृष्टि से भी सीएम का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस का दबदबा रहने वाले क्षेत्रों में सीएम खट्टर खाप के लोगों से मुलाक़ात कर रहे हैं।

सीएम का आज पूरे दिन का प्लान

इसके बाद सीएम 11 बजे दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी मुरथल में पहुंचेंगे। सोनीपत के सेक्टर 15 और 23 में करीब 1 बजे लोगों से बातचीत करने पहुंचेंगे। इसके बाद 2:30 पर जाट धर्मशाला गोहाना में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बरोदा विधानसभा में गांव बरोदा मोर में 4 बजे और वही खानपुर कलां में 4:55 और वही अंतिम कार्यक्रम गनौर में गांव अगवानपुर करीबन 5:50 पर शामिल होंगे।