सीएम बनने के बाद नायब सैनी आज पहली बार गोहाना पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी शिरकत की। सीएम सैनी ने गोहाना को जिला बनाने की घोषणा कर दी है।
यह कार्यक्रम गोहाना में बुलबुल बैंक्विट हॉल महम रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूरे सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से वर्करों को आमंत्रित किया गया। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद गोहाना में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम रखा है। कार्यक्रम में भजन व लोक गायकों द्वारा भी प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।