Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के चलते हरियाणा को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में हुई। चर्चा होने लगी तो केंद्रीय चुनाव समिति ने कहा नाम बहुत ज़्यादा हैं, इन्हें कम कीजिए। फिर से बैठक बुलाई जाएगी। आज की बैठक में कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को भी बुलाया गया था।
गौरतलब है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में हुई। जिसमें हरियाणा को लेकर कोई फैसला नही हुआ। पैनल में एक से ज्यादा नाम होने की वजह से एक राउंड और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी हुई, लेकिन हरियाणा को लेकर किसी नाम पर मुहर नहीं लगाई गई। माना जा रहा है कि बाद में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक फिर से होगी।

इस बार प्रदेश में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को प्रदेश की हर लोकसभा सीट पर एक ही प्रत्याशी का नाम सुझाने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इसके बाद जल्द ही हरियाणा के लिए सीईसी की बैठक बुलाई जाएगी। कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने हर सीट पर सिंगल नाम लाने के निर्देश दिए गए है।
