Rajesh June,

निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेश जून को बड़ा झटका, कांग्रेस ने 6 साल के लिए किया निष्कासित

राजनीति झज्जर विधानसभा चुनाव हरियाणा

झज्जर: हरियाणा के झज्जर जिले की बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेश जून को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर 6 साल के लिए बाहर कर दिया है।

राजेश जून कांग्रेस से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर राजेंद्र सिंह जून को उम्मीदवार बनाया। इससे नाराज होकर उन्होंने बागी तेवर अपनाए और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया।

बहादुरगढ़ विधानसभा में फिलहाल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें