Haryana विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस नेता अपनी महत्वाकांक्षाओं को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं। फरीदाबाद NIT से कांग्रेस प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक नीरज शर्मा ने सार्वजनिक रूप से डिप्टी सीएम पद की दावेदारी पेश कर दी है। उनका कहना है कि जब तक भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीवित हैं, वे मुख्यमंत्री पद की मांग नहीं करेंगे।
नीरज शर्मा, जिन्हें कांग्रेस ने फरीदाबाद NIT से फिर से टिकट दिया है, जवाहर कॉलोनी में एक जनसभा के दौरान अपने समर्थकों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी डिप्टी सीएम बनने की इच्छा जाहिर की। सभा में शर्मा ने कहा कि जनता की उपस्थिति देख कर लगता है कि ‘मंत्रालय तुम लेकर ही रहोगे’, और उन्होंने जीत का सीधा इशारा किया।
हुड्डा साहब के प्रति निष्ठा
नीरज शर्मा ने स्पष्ट किया कि वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति पूरी तरह निष्ठावान हैं और जब तक वे हैं, मुख्यमंत्री पद की दावेदारी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हुड्डा साहब सीएम ठीक हैं, मैं डिप्टी सीएम ही ठीक हूं।’ शर्मा ने कहा कि पिता समान हुड्डा की जगह लेना उचित नहीं है।
संतोष का संदेश
नीरज शर्मा ने कहा कि वे हरियाणा में बाहर से आकर बसे हैं, इसलिए डिप्टी सीएम पद ही पर्याप्त होगा और उन्होंने ज्यादा लालच न करने की सलाह दी। उनका मानना है कि जो परमात्मा ने दिया है, उसी में संतुष्टि करनी चाहिए।
चिरंजीव राव भी कर चुके हैं दावा
नीरज शर्मा से पहले कांग्रेस के रेवाड़ी से उम्मीदवार और लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव भी डिप्टी सीएम पद पर अपनी दावेदारी जता चुके हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता से समर्थन मांगते हुए कहा था कि अगर वे विधायक चुने जाते हैं, तो डिप्टी सीएम पद के दावेदार होंगे। राव का यह बयान भी चर्चा में रहा था। नीरज शर्मा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे कांग्रेस में अंदरूनी प्रतिस्पर्धा की झलक मिल रही है।