Haryana Politics

Haryana Politics : श्रुति चौधरी की टिकट कटने से भिवानी-महेंद्रगढ़ में हलचल, कार्यकर्ताओं की मायूसी पर कांग्रेस नेत्री Kiran Chaudhary ने बुलाई आपात बैठक, बड़े फैसले के संकेत

राजनीति भिवानी महेंद्रगढ़

Haryana Politics : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पोती एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को टिकट नहीं मिलने पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट में हलचल का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि कांग्रेस ने वीरवार देर रात हरियाणा की 8 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस ने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर श्रुति चौधरी की जगह राव दान सिंह को प्रत्याशी चुनकर चुनावी मैदान में उतारा है। इसके बाद अब किरण चौधरी व श्रुति चौधरी के समर्थित कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने 27 अप्रैल शनिवार दोपहर 12 बजे कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के दौरान कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी कोई बड़ा फैसला भी ले सकती हैं। बता दें कि हरियाणा प्रदेश की राजनीति में पहली बार कांग्रेस द्वारा प्रदेश के दो बड़े राजनीतिक घरानों चौधरी बंसीलाल और चौधरी भजनलाल के परिवार को टिकट न देकर लोकसभा चुनाव से दूर रखने का काम किया है। ऐसे में हालांकि अभी तक दोनों ही परिवार के दिग्गज नेताओं ने अपनी चुप्पी न तोड़ी हो, लेकिन उनके चेहरों पर मायूसी और कार्यकर्ताओं में नाराजगी साफ झलक रही है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में 15 दिन से डेरा डाले हुए किरण चौधरी शनिवार को भिवानी पहुंचेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी और कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी ने शनिवार 27 अप्रैल को भिवानी स्थित अपने निवास पर भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अपने सभी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। मीटिंग में भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से राव दान सिंह को टिकट दिए जाने को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करेंगी। अब बैठक को लेकर कांग्रेस संगठन और अन्य राजनीतिक संगठनों की नजर उन पर टिक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *