PRIME MINISTER नरेन्द्र MODI ने JAMMU-KASHMIR के रियासी जिले के कटरा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन आतंक के आका पाकिस्तान के उसी एजेंडे को JAMMU-KASHMIR में लागू करना चाहता है, जिसने यहां पीढ़ियां बर्बाद की और खून बहाया।
अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ की कथित टिप्पणियों का जिक्र करते हुए PM ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह JAMMU-KASHMIR में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे और दुनिया की कोई ताकत JAMMU-KASHMIR में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती है।
इससे पहले, उन्होंने दिन में श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित किया।
दोनों ही जनसभाओं में PM ने इस पूर्ववर्ती प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाया कि JAMMU-KASHMIR फिर से राज्य बनेगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी।
कटरा की रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर JAMMU-KASHMIR में भले ही उत्साह न हो, लेकिन पड़ोसी देश इन्हें लेकर बहुत उत्साह में है। यहां तो इनको कोई पूछने वाला नहीं है, लेकिन वहां पूछा जा रहा है। पाकिस्तान में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की बल्ले बल्ले हो रही है। इनके घोषणापत्र से पाकिस्तान बहुत खुश नजर आ रहा है।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस का खुलकर समर्थन किया है, जिन्होंने कहा है कि अनुच्छेद 370 और 35 ए को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा वही है जो पाकिस्तान का है।
MODI ने कहा, ‘‘यानी कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की पोल खुद पाकिस्तान ने खोल दी है। यानी कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस यहां पर पाकिस्तान का एजेंडा लागू करना चाहते हैं। पाकिस्तान के जिस एजेंडे ने JAMMU-KASHMIR की पीढ़ियां बर्बाद की, हमारा खून बहाया… वही यह लोग यहां फिर से लागू करना चाहते हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यहां वही काम किया जो आतंक के आका पाकिस्तान को फायदा पहुंचाता था।
उन्होंने कहा, कि आज भी यह आतंकी आका के उसी एजेंडे को लागू करना चाहते हैं। लेकिन मोदी आज कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस को डंके की चोट पर कह रहा है कि हम JAMMU-KASHMIR में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे। दुनिया की कोई ताकत JAMMU-KASHMIR में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती।’’
ज्ञात हो कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से बातचीत में कहा है कि उनका देश कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के विचारों से सहमत है कि अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाना चाहिए।
इससे पहले, श्रीनगर में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि JAMMU-KASHMIR की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही इन ‘तीन खानदानों’ का सियासी एजेंडा रहा है जबकि भाजपा सबको जोड़ कर दिल तथा दिल्ली की दूरी मिटा रही है।
उन्होंने कहा कि JAMMU-KASHMIR के युवाओं ने लोकतंत्र में फिर से विश्वास जताया है और वे महसूस कर रहे हैं कि उनका वोट बदलाव ला सकता है। उन्होंने इस बदलाव को युवाओं के सशक्तीकरण की दिशा में पहला कदम बताया।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने JAMMU-KASHMIR को सिर्फ तशद्दुद यानी डर और इंतशार यानी अराजकता ही दी है। लेकिन अब JAMMU-KASHMIR इन तीन खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा…।’’
PM ने कहा कि JAMMU-KASHMIR को आतंकवाद से आजाद करना, JAMMU-KASHMIR के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना और यहां के नौजवानों को यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना… यह MODI का इरादा है और MODI का वादा है।’’
वह JAMMU-KASHMIR की वर्तमान पीढ़ी को ‘तीन खानदानों’ के हाथों तबाह नहीं होने देंगे और इसलिए वह यहां अमन की बहाली के लिए पूरी ईमानदारी से जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि JAMMU-KASHMIR का युवा अब असहाय नहीं रहा। केंद्र सरकार में वह सशक्त हो रहा है। मुझे खुशी है कि JAMMU-KASHMIR भाजपा ने भी युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। बच्चों का कौशल विकास हो या बिना धांधली के काबिल लोगों को सरकारी नौकरी मिले…यह सारे काम भाजपा यहां पूरे करके दिखाएगी।’’
MODI ने कहा कि इन तीन पार्टियों और परिवारों ने अपने फायदे के लिए लोकतंत्र और कश्मीरियत को कुचला है। क्या आपको याद है कि 1980 के दशक में उन्होंने क्या किया था? उन्होंने JAMMU-KASHMIR की राजनीति को अपनी जागीर मान लिया। वे नहीं चाहते थे कि उनके परिवार के अलावा कोई और सामने आए?’’
अन्यथा, उन्होंने पंचायत, डीडीसी और बीडीसी चुनावों को क्यों रोका? उन्हें पता था कि यह नए चेहरे आएंगे तो उनके परिवार के शासन को चुनौती देंगे। उनके स्वार्थ के परिणामस्वरूप क्या नुकसान हुआ? युवाओं का लोकतंत्र से विश्वास उठता रहा। उन्हें लगा कि वे वोट दें या न दें, केवल यही तीन परिवार सत्ता में आएंगे।
पत्थरबाजी की घटनाएं समाप्त होने, पर्यटन में तेजी आने और अन्य विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में यहां की स्थिति काफी बदल गई है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं का विश्वास बहाल हुआ है।
पहले चरण के चुनाव के तहत JAMMU-KASHMIR में हुए मतदान का जिक्र करते हुए PM ने कहा कि इस ‘बंपर मतदान’ ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हमदर्द पार्टियों को खारिज कर दिया है। यहां की अवाम को मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूर्ण विश्वास है।
चुनाव में JAMMU-KASHMIR का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने के प्रमुख मुद्दे पर भी अपना पक्ष रखा और कहा कि उन्होंने देश की संसद में कहा है कि JAMMU-KASHMIR फिर से राज्य बनेगा। भाजपा ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी। हम जो कहते हैं, वह करते हैं।