Abhay Chautala

Abhay Chautala का विवादित बयान: कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के गौत्र पर की टिप्पणी

राजनीति चंडीगढ़ पंचकुला विधानसभा चुनाव हरियाणा

इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के राष्ट्रीय महासचिव Abhay Chautala ने कांग्रेस कैंडिडेट विनेश फोगाट के गौत्र को लेकर एक विवादित बयान दिया है। एक चुनावी कार्यक्रम में अभय चौटाला ने विनेश के बारे में कहा, “इसका बाप काफी समय पहले चला गया था, खरखौंदा रहने लग गया था। वह तो अपने नाम के पीछे राठी भी नहीं लिखती, फोगाट लिखती है। इसे इतनी समझ नहीं है कि परिवार में गौत्र का नाम किसके पीछे लिखा जाता है।”

अभय चौटाला ने यह बयान उस समय दिया जब विनेश के पिता फोगाट नाम से जाने जाते थे, लेकिन विनेश की शादी जुलाना के सोमवीर राठी से हुई है। शादी के बाद भी नाम के पीछे गोत्र न बदलने पर अभय चौटाला ने यह टिप्पणी की।

चुनावी कार्यक्रम में अभय चौटाला का बयान
बुधवार (25 सितंबर) को अभय चौटाला जुलाना से INLD-बसपा उम्मीदवार डॉक्टर सुरेंद्र लाठर के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है। उसके पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं हैं। जुलाना हलके से कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पूरे देश की शान थी।”

Whatsapp Channel Join

खिलाड़ियों की राजनीति में भूमिका
अजय चौटाला ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी राजनीति में आता है, तो वह केवल खिलाड़ी नहीं रहता, बल्कि किसी पार्टी का कार्यकर्ता या नेता बन जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे खिलाड़ी को सम्मान नहीं मिलता, और ऐसा लगता है कि वह खेल की आड़ में राजनीति में आना चाहता था।

अन्य खबरें