हरियाणा के डिप्टी स्पीकर Krishan Middha ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर कटाक्ष किया है उन्होंने कहा कि कौवे के श्राप से कभी गाय नहीं मरती। साथ ही उन्होंने कांग्रेस को बीमार बताते हुए झाड़ फूंक से इलाज करने की सलाह दी है। कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि कांग्रेस अमित शाह वाले बयान को लेकर बेवजह मामले को तूल दे रही है, जबकि उनके बयान को तरोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफत सबसे ज्यादा कांग्रेस ने की थी।

कृष्ण लाल मिड्ढा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को लेकर सुशाशन दिवस के रूप में मना रही है, कृष्ण लाल भाजपा के कार्यक्रम में रोहतक पहुंचे थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में रह रहे अवैध रूप से लोगों की वजह से आतंकवादी गतिविधियां पनप रही है।
ऐसे में हरियाणा में भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी में रोहिंग्या को निकाल बाहर करना चाहिए। उन्होंने हरियाणा सरकार के पहले शीतकालीन सत्र को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के बजट के बाद संभव है शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो।