सोनीपत के सेक्टर 15 की निवासी डॉ. Rajkala Deswal को हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला द्वारा प्रतिष्ठित ‘पंडित लखमीचंद सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के तहत उन्हें 2.50 लाख रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल आदि प्रदान किए जाएंगे।
डॉ. राजकला देशवाल इससे पहले ‘सूर शोधार्थी सम्मान’ और अकादमी के ‘श्रेष्ठ कृति पुरस्कार -2018’ से भी सम्मानित हो चुकी हैं। उनकी पुस्तकें ‘हरियाणवी लोकगीतों में नारी विमर्श’, ‘लोकसाहित्य के विविध आयाम’, ‘नारी वेदना के विविध रूप: हरियाणा लोकगीत संदर्भ’ और ‘महाकवि सूरदास के आराध्य कृष्ण’ जैसी कृतियों के लिए भी वे चर्चित रही हैं।
डॉ. राजकला देशवाल को इस सम्मान के लिए चयनित होने पर डॉ. चन्द्र त्रिखा, डॉ. शमीम शर्मा, डॉ. मधुकांत, कोच ओमप्रकाश दहिया, और अन्य विद्वानों ने बधाई दी है।