Election Commission

Haryana में चुनाव की तारीख पर EC की बैठक खत्म, मतदान तिथि में नहीं हुआ कोई बदलाव, 1 अक्टूबर को ही होगी वोटिंग

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

27 अगस्त को दिल्ली में आयोजित चुनाव आयोग की बैठक में Haryana विधानसभा चुनाव की तारीख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हरियाणा में चुनाव 1 अक्टूबर को ही होंगे और मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।

वहीं सूत्रों का कहना है कि बैठक में 25 सितंबर या 7 अक्टूबर को वोटिंग करवाने पर चर्चा की गई, लेकिन अभी तक तारीखों के संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। कुछ देर में चुनाव आयोग की प्रेस विज्ञप्ति जारी होने की संभावना है।

भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर छुट्टियों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी।

Whatsapp Channel Join

चुनाव तारीखों में बदलाव की संभावनाएं

चुनाव आयोग 1 अक्टूबर के आसपास मतदान की तारीख बदल सकता है। 25 सितंबर को वोटिंग करने के तर्क में कहा जा रहा है कि इसी दिन जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के मतदान होंगे, जिससे मतगणना की तारीख 4 अक्टूबर को नहीं बढ़ानी पड़ेगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो चुनाव आयोग 7 या 8 अक्टूबर को वोटिंग करवा सकता है। इससे जम्मू-कश्मीर की मतगणना की तारीख भी प्रभावित हो सकती है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की मतगणना की तारीख 4 अक्टूबर तय की गई है।

कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक टाली

चुनाव तारीखों में बदलाव की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने दिल्ली में आज होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को स्थगित कर दिया है। इस बैठक में बूथ लेवल कमेटियों से दावेदारों का फीडबैक लिया जाना था, जिसे राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रस्तुत किया जाना था। कांग्रेस भी चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार कर रही है।

अन्य खबरें