Surender Panwar Giraftar

Haryana में एक बार फिर ED का शिकंजा, Congress MLA बेटा समेत गिरफ्तार

राजनीति हरियाणा की बड़ी खबर

विधानसभा चुनाव से पहले Haryana में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) सक्रिय हो गई है। कई जगहों पर ED की छापेमारी चल रही है। इसी कड़ी में अब बड़ी खबर बता दें कि शुक्रवार-शनिवार की रात ED ने सोनीपत से Congress MLA सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं टीम ने पंवार के बेटे को भी अपने साथ ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह मामला अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। सुरेंद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कई जरूरी सबूत मिले थे। बताया जा रहा है कि विधायक सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है।

पंवार के आवास पर हाल ही में पड़ी थी रेड

बता दें कि हाल ही में करीब 7 महीने पहले ED द्वारा पंवार के सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर रेड भी की गई थी। जहां करीब 36 घंटे की जांच के बाद खनन कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए टीम ने घर में रखे डॉक्यूमेंट खंगाले थे।

Whatsapp Channel Join

साथ ही बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही ED ने महेंद्रगढ़ से कांग्रेस MLA राव दान सिंह के ठिकानों पर रेड की थी। जहां रेड के दौरान महेंद्रगढ़ और गुरुग्राम समेत 5 शहरों में उनके लगभग 15 ठिकानों की जांच की गई थी। यह कार्रवाई 14 घंटे तक चली। जिसके बाद ED ने उनके ठिकानों में मिले विभिन्न दस्तावेज, बैंक डिटेल, प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात की कॉपी ली थी।

इसी पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि राव दान सिंह और सुरेंद्र पंवार दोनों ही हरियाणा के पूर्व मुख्यंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं। अब जानकारी के अनुसार बता दें कि कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके बेटे को गिरफ्तार कर अंबाला ले जाया गया है। जहां फिलहाल उन दोनों से पूछताछ की जा रही है।

अन्य खबरें..