JJP से इस्तीफा दे चुके फतेहाबाद के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली को चुनाव आयोग की ओर से रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उनके द्वारा चलाए जा रहे नेत्र जांच शिविर को लेकर जारी किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ये शिविर राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने देवेंद्र बबली से 48 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा है। जवाब देने की अंतिम तारीख 28 अगस्त है।
पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली का गैर-राजनीतिक संगठन ‘जागो दिशा सही सोच नई’ समाजसेवा के कार्यों के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ माह से, उन्होंने जेजेपी से अलग होकर अपने संगठन के तहत निःशुल्क शिविर, खेल किट वितरण और तीर्थ यात्रा की व्यवस्थाएं शुरू की थीं। अब आचार संहिता लागू होने के बाद इस पर शिकायत भेजी गई है।
देवेंद्र बबली का बयान
देवेंद्र बबली ने कहा कि उनका संगठन 15 सालों से समाजसेवा के कार्य कर रहा है और ये शिविर कई महीनों से चल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह आरोप बेबुनियाद हैं और उनके संगठन का उद्देश्य केवल जरूरतमंदों की मदद करना है।